एम्स चीफ डॉ रणदीप गुलेरिया ने कहा बच्चों के टिका लगाने में लग सकते के 9 महीने, तब तक खोले जाएं स्कूल
भारत में बीते दिन बुधवार को दिल्ली में फिर से ऑफलाइन क्लासों के लिए स्कूलों को खोल दिया गया। देश के कई राज्यों में पहले से ही बड़ी क्लासों के लिए स्कूल खोले जा चुके हैं। सरकार के इस फैसले को लेकर विशेषज्ञ, स्टूडेेंट, टीचरों और अभिभावकों में बहस शुरू हो गई है। कुछ लोगों का कहना है कि अभी बच्चों के लिए कोरोना टीका नहीं आया है तो शायद स्कूलों को खोलना सही फैसला नहीं है।
इसपर AIIMS के चीफ डॉ रणदीप गुलेरिया ने कहा है कि भारत में सब बच्चों को टीका लगाने में 9 महीने का समय लग सकता है। तब तक स्कूलों को बंद नहीं रखा जाना चाहिए। बच्चों के स्कूलों को खोल दिया जाएं। यह बात एम्स नई दिल्ली के निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया ने बुधवार को एक विशेष इंटरव्यू में इंडिया टुडे को बताया कि भारत में सभी बच्चों का टीकाकरण करने में नौ महीने तक का समय लगेगा।
बता दें कि उन्होंने ये भी कहा कि अगले साल के मध्य तक स्कूलों को बंद नहीं रखा जा सकता है। इसके अलावा, डॉ गुलेरिया ने कहा कि वह स्कूलों को फिर से खोलने के समर्थन में हैं क्योंकि बच्चों के लिए शारीरिक संपर्क महत्वपूर्ण है।उन्होंने कहा कि स्कूलों में सभी स्टाफ सदस्यों को टीका लगाया जाना चाहिए।
इसके अलावा डॉ गुलेरिया ने कहा कि लंच ब्रेक के दौरान और जब छात्र स्कूल परिसर में प्रवेश कर रहे हों या बाहर निकल रहे हों, तो भीड़ से बचने के लिए कदम उठाए जाने चाहिए। इतना ही नहीं उन्होंने ये भी कहा कि यदि स्कूलों में ज्यादा मामले दर्ज किए जाते हैं, तो फिर उन्हें बंद कर दिया जाना चाहिए।