Air Pollution: देश के 129 शहरों में पटना सबसे ज्यादा प्रदूषित, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण पर्षद जारी किया रिपोर्ट

 Air Pollution:  देश के 129 शहरों में पटना सबसे ज्यादा प्रदूषित, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण पर्षद जारी किया  रिपोर्ट

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण पर्षद द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार पटना शहर दिल्ली से भी ज्यादा प्रदूषित है। देश के 129 शहरों में पटना सबसे ज्यादा प्रदूषित रहा। पटना का सूचकांक 365 पाया गया है। दूसरे स्थान पर मुंगेर का 358 और तीसरे स्थान पर 342 वायु गुणवत्ता सूचकांक के साथ सिंगरौली रहा। दिल्ली का सूचकांक 261 रहा। बीते दिन रविवार को राजधानी पटना की हवा खराब श्रेणी में रही। वहीं, मुंगेर दूसरे स्थान पर रहा। इन शहरों का वायु गुणवत्ता सूचकांक ज्यादा हो गया है।

आपको बता दें पटना के शहरी क्षेत्र में 6 प्रमुख स्थलों में गांधी मैदान क्षेत्र का अधिकतम सूचकांक 500 हो गया है, जबकि अन्य क्षेत्रों में राजधानी वाटिका का 431, पटना सिटी का 358, एयरपोर्ट 243 है। इन सभी क्षेत्रों में पीएम 10 और पीएम 2.5 यानी मोटे और महीन धूलकण की मात्रा मानक से चार गुना अधिक पायी गयी है। रविवार को दिनभर जहां तेज गर्मी के साथ-साथ तेज हवाएं भी चलीं। इसके कारण शहर के वायु में धूलकण फैला हुआ है । लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। 

शहर के वायु प्रदूषण का मुख्य कारण सड़कों पर धूलकण और नाला उड़ाही के बाद निकलने वाले गाद को सड़क के किनारे ही छोड़ दिया गया है। जब हवा तेज चली तो यह गंदगी परिवेशीय वायु में फैल गया, जिसके कारण वायु की गुणवत्ता खतरनाक स्तर के करीब पहुंच गई है। 

संबंधित खबर -