Airtel का शानदार प्लान: सिर्फ 1 रुपया और देकर बढ़ जाएगी 28 दिन की वैलिडिटी

 Airtel का शानदार प्लान: सिर्फ 1 रुपया और देकर बढ़ जाएगी 28 दिन की वैलिडिटी
Airtel's best plan: increase the validity of 28 days to just Rs 1 » Indian  News Live

टेलिकॉम कंपनी Airtel रिलायंस जियो (Jio) को तगड़ा कॉम्पिटिशन दे रही है। अपने ग्राहकों को बेस्ट प्लान देने के लिए एयरटेल के पास ढेर सारे प्रीपेड रिचार्ज प्लान मौजूद है। जिस वजह से कई बार आम लोगों के लिए सही प्लान ढूंढना मुश्किल हो जाता है। आज हम आपको एयरटेल (Airtel) के एक ऐसे खास प्लान के बारे में बता रहे हैं जिसमें आप सिर्फ 1 रुपया और देकर 28 दिन की एक्स्ट्रा वैलिडिटी पा सकते हैं। ये प्लान 450 रुपये से कम बजट के प्लान हैं। आइए जानते हैं कि आखिर 1 रुपये और देकर आपको कितना फायदा मिल सकता है।

मिलेगी 28 दिन की ज्यादा वैलिडिटी
हम आपको बता रहे हैं एयरटेल के 448 रुपये और 449 रुपये वाले Airtel Prepaid Plans के बारे में। इन एयरटेल रीचार्ज प्लान्स के बीच वैसे तो सिर्फ 1 रुपये अंतर है लेकिन इसके साथ मिलने वाले बेनिफिट अधिक हैं। और सबसे बड़ा अंतर तो इन प्लान्स के साथ मिलने वाली वैलिडिटी का है। क्योंकि Airtel के 449 रुपये वाले प्लान के साथ आपको 448 वाले प्लान से 28 दिन की ज्यादा वैलिडिटी होगी। ]

Airtel 448 प्लान डिटेल्स
सबसे पहले बात करते हैं एयरटेल के 448 वाले प्लान के बारे में. टेल्को के इस प्लान के साथ यूजर को प्रतिदिन 3GB हाई-स्पीड डेटा. किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा और प्रतिदिन 100 एसएमएस ऑफर किए जाते हैं। 448 रुपये वाले प्लान के साथ यूज़र्स को 28 दिनों की वैधता मिलती है। वहीं अन्य बेनिफिट्स की बात करें तो इस प्लान के साथ यूजर्स को Disney+ Hotstar VIP का 1 साल का फ्री सब्सक्रिप्शन, प्राइम विडियो मोबाइल सब्सक्रिप्शन मिल जाएगा. इसके अलावा Airtel Xstream Premium, अनलिमिटेड चेंज के साथ फ्री हेलोट्यून्स, विंक म्यूजिक, 1 साल की वैलिडिटी के साथ Shaw Academy का फ्री ऑनलाइन कोर्स और FASTag की खरीदी पर 100 रुपये का कैशबैक भी मिलेगा। 

Airtel Prepaid Recharge Plans 2020: List of all prepaid plans with validity,  data, OTT and other benefits

Airtel 449 प्लान डिटेल्स
वहीं एयरटेल के 449 वाले प्लान के साथ यूजर को हर रोज 2GB हाई-स्पीड डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और हर दिन 100 एसएमएस दिए जा रहे हैं। 449 रुपये वाले इस प्लान के साथ 56 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी। बेनिफिट्स की बात करें तो इस प्लान के साथ प्राइम विडियो मोबाइल सब्सक्रिप्शन मिल जाएगा, साथ ही अनलिमिटेड चेंज के साथ फ्री हेलोट्यून्स, Airtel Xstream Premium, विंक म्यूजिक और FASTag की खरीदी पर 100 रुपये का कैशबैक भी है। 

इसका मतलब दोनों प्लान्स में 28 दिनों की वैलिडिटी का अंतर है। इसके अलावा 448 रुपये वाले प्लान के साथ Disney Plus Hotstar VIP का एक्सेस ऑफर किया जा रहा है जो 449 रुपये के साथ नहीं मिलेगा। 

संबंधित खबर -