BPSC फेज 3 में STET और CTET अपीयरिंग अभ्यार्थियों को शामिल करने को लेकर आइसा ने CM को लिखा पत्र
आइसा राज्य सह सचिव शम्स तबरेज व राज्य कार्यकारणी सदस्य प्रिंस राज ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करतें हुए बिहार सरकार से एसटीईटी और सीटीईटी अपीयरिंग अभ्यार्थियों को मार्च में आयोजित tre 3 में शामिल करने की मांग बिहार के मुख्यमंत्री से किया है।
आइसा नेताओ ने इस संबंध में मुख्यमंत्री को एक पत्र लिखा है। जिसमे कहा गया है की 3 महीना पूर्व एसटीईटी के लिए छात्रों से फार्म भरवारा जा चुका है तथा सीटीईटी का एग्जाम हो चुका है और सरकार द्वारा tre 3 का फॉर्म अप्लाई की तिथि जारी कर दी गई है। जिससे एसटीईटी अपीयरिंग और सीटेट अभ्यर्थी शामिल नहीं किए जाने से हताहत है।
आयोग और शिक्षा विभाग द्वारा अगस्त में tre 3 का आयोजन करने की घोषणा की गई थी लेकिन सरकार द्वारा मार्च में tre 3 आयोजित करना सराहनीय है। आइसा नेताओ ने मुख्यमंत्री से विनम्र आग्रह हैं कि एसटीईटी और सीटीईटी अपीयरिंग अभ्यार्थियों को मार्च में आयोजित tre 3 में शामिल करने की मांग की है। हालाकि पत्र लिखने के बाद मुख्यमंत्री सचिवालय द्वारा पत्र शिक्षा विभाग को करवाई के लिए भेज दिया है।