अजय कुमार धन कुबेर निकला: 95 लाख कैश, सवा किलो सोना, 12 किलो चांदी, पटना में 20 जमीन और फ्लैट मिले

 अजय कुमार धन कुबेर निकला: 95 लाख कैश, सवा किलो सोना, 12 किलो चांदी, पटना में 20 जमीन और फ्लैट मिले

बिहार में भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ विजिलेंस की स्पेशल टीम लगातार कार्रवाई कर रही है. शनिवार को आय से अधिक संपत्ति मामले में निगरानी की टीम ने मसौढ़ी के ग्रामीण कार्य प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता अजय कुमार के पटना स्थित आवास पर छापेमारी की. जहां से लाखों रुपये नकद समेत करोड़ों की संपत्ति जब्त की गई.आय से अधिक संपत्ति मामले में निगरानी विभाग ने छापेमारी में अजय कुमार सिंह के घर से नकद 95 लाख रुपये कैश बरामद किया. वहीं, उनके घर से 1 किलो 295 ग्राम सोने के जेवरात और चांदी का 3 ईंट जिसका वजन लगभग 12 किलो है जब्त किया गया. जिसकी कुल कीमत 66 लाख 91 हजार आंकी गई है.

वहीं, निगरानी विभाग को उनके घर से विभिन्न बैंकों का पासबुक मिला है, जिसमें जमा राशि की गिनती की जा रही है. पटना में 20 जमीन और फ्लैट से संबंधित डीड एग्रीमेंट के कागज भी मिले हैं, जिसकी कीमत 40 लाख रूपये आंकी गई. इसके अलावा कुल 7 वाहनों के कागजात भी मिले हैं, जिसमें स्कॉर्पियो, टीयूवी, सेंट्रो, ऑल्टो और 4 दोपहिया वाहन के कागजात जिसमें बुलेट, अपाची, ग्लैमर शामिल है.अभियुक्त कार्यपालक अभियंता अजय कुमार सिंह का इंद्रपुरी पटना में चार मंजिला भव्य मकान बना हुआ है. जिसका मूल्यांकन बाद में किया जाएगा. आपको बता दें कि आय से अधिक संपत्ति मामले में मामला दर्ज कर न्यायालय से अनुमति के बाद ये छापेमारी की गई.

संबंधित खबर -