Akshaya Tritiya 2022: आज है अक्षय तृतीया, ऐसे करें मां लक्ष्मी की पूजा

 Akshaya Tritiya 2022: आज है अक्षय तृतीया, ऐसे करें मां लक्ष्मी की पूजा

Akshaya Tritiya 2022: वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया पर आज मंगलवार को अक्षय तृतीया है। यह स्वत: सिद्ध शुभ मुर्हूत है। मंगलवार को सुबह 5:19 बजे से 4 मई को सुबह 7:33 तक अक्षय तृतीया रहेगा।अक्षय तृतीया पर विवाह के अलावा अन्य शुभ कार्य आरंभ होंगे। इस दिन मुंडन, गृह प्रवेश का सर्वोत्तम मुहूर्त है। भूमि, वाहन, स्वर्णाभूषण, चांदी के आभूषण, गुड़िया आदि की खरीदारी के लिए यह शुभ मुहूर्त है।

अक्षय तृतीया को दान का पर्व माना जाता है। मंगलवार को सुबह स्नान-ध्यान के बाद सनातनी समाज के लोग पूजा-अर्चना के बाद सामर्थ्य के मुताबिक दान करेंगे। शास्त्रत्तें में इसे पुण्य का कार्य बताया गया है।इसी दिन भगवान परशुराम एवं मां गंगा का अवतरण दिवस भी मनाया जाता है। जैन धर्मावलंबियों के लिए अक्षय तृतीया वर्षोपता का समापन माना जाता है।

अक्षय तृतीया पर ऐसे करें मां लक्ष्मी की पूजा

अक्षय तृतीया पर कमल गट्टे और कमल फूल से महामाया लक्ष्मी, श्री नारायण एवं तंत्र की देवी भगवती की पूजा विशेष फलदायी है। कनकधारा स्रोतंम का पाठ अति महत्वपूर्ण माना जाता है। अक्षय तृतीया के दिन सोना खरीदना शुभ माना जाता है। खरीदारी करने के साथ ही दान कर्म करने का अधिक महत्व होता है। 

संबंधित खबर -