बिहार में शराबियों का खैर नही, अब आधार कार्ड से होंगे रजिस्टर्ड
बिहार में अब शराब पीकर पकड़े गए शख्स को पहचान छुपाना मुश्किल होगा। पहली बार शराब पी है या दूसरी बार, इसका पता तुरंत चल जाएगा। ऐसे लोगों की पहचान के लिए बिहार सरकार जल्द ही आधार प्रमाणीकरण की व्यवस्था करने जा रही है। पहली बार शराब पीकर पकड़े गए आरोपियों को जुर्माने पर छोड़ने से पहले उनका नाम-पता अब आधार डेटाबेस से रजिस्टर्ड किया जाएगा।
आपको बता दें एक बार आधार कार्ड से रजिस्टर्ड होने के बाद यदि कोई दोबारा शराब के नशे में पकड़ा जाता है तो वह लाख कोशिश के बाद भी अपनी पहचान नहीं छुपा पाएगा। मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के अधिकारियों के अनुसार शराब पीकर पकड़े जाने वाले लोगों की आधार से पहचान सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक जिले के मद्यनिषेध कार्यालयों में आधार प्रमाणीकरण केंद्र खोला जाएगा।
बिहार सरकार ने इसके लिए पहले से ही भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण को पत्र लिखा था। प्राधिकरण द्वारा अब इसकी मंजूरी भी दे दी गई है। अधिकारियों ने बताया कि जल्द ही यह व्यवस्था लागू कर दी जाएगी। उसके बाद शराबियों के आधार सत्यापन का काम शुरू हो जाएगा।