चीन के घातक कोरोना वेरिएंट को लेकर अलर्ट जारी, बिहार में भी कोविड वार्ड तैयार

 चीन के घातक कोरोना वेरिएंट को लेकर अलर्ट जारी, बिहार में भी कोविड वार्ड तैयार

Bihar Corona News: देशभर में एक बार फिर कोरोनावायरस से हड़कंप मचा हुआ है I चीन का घातक वेरिएंट भारत में दस्तक दे चुका है I मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ओमीक्रोन का सब वेरिएंट BF 7 Variant Omicron के मामले भारत में भी पाए जाने की खबर मिली है I केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने सजग रहने का निर्देश दिया है I बिहार के भी सभी जिलों में अलर्ट जारी कर दिया गया है I पटना में कोविड वार्ड भी तैयार किया गया है I

राजधानी पटना में तैयार होने लगे कोविड वार्ड

बिहार में स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने बुधवार को कोरोना की समीक्षा की I सभी जिलों के अस्पताल को अलर्ट रहने को कहा गया है I इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान पटना, (IGIMS) में कोविड वार्ड भी तैयार किया गया है I अभी से ही 15 बेड रिजर्व कर दिये गये हैं I वहीं अस्पताल से लेकर सड़कों पर लोग अब मास्क लगाकर घूमते नजर आने लगे हैं I नये वेरिएंट के दस्तक से लोग सतर्क रहने लगे हैं I

आपको बता दें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोरोना की दस्तक को लेकर कहा कि कोरोना जांच और टीकाकरण सबसे अधिक बिहार में हो रहा है I अभी देश में भी स्थिति सामान्य है I इसलिए चिंतित होने की बात नहीं है लेकिन इसकी संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता I कोरोना ने देश में दस्तक दे दी है I

संबंधित खबर -