अलीबाग कोर्ट ने अर्नब को 14 दिनों के न्यायिक हिरासत में भेजा, ज़मानत के लिए आज खटखटाएंगे हाई कोर्ट का दरवाज़ा
गिरफ्तार किये गए रिपब्लिक टीवी के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी को अलीबाग कोर्ट ने 18 नवम्बर तक 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है| गोस्वामी आज यानि गुरुवार को ज़मानत के लिए बॉम्बे हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट का रुख करेंगे| इसके अलावा बॉम्बे हाई कोर्ट में अर्नब गोस्वामी की उस याचिका पर सुनवाई होगी, जिसमें उन्होनें आत्महत्या करने को उकसाने के लिए रायगढ़ पुलिस की 2018 की एफआईआर को रद्द करने की मांग की है|
आपको बता दें कि अर्नब को 2018 में एक इंटीरियर डिज़ाईनर को कथित तौर पर आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में गिरफ्तार किया गया है| पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, “अलीबाग पुलिस ने आईपीसी की धारा 306 और 34 के तहत गोस्वामी को गिरफ्तार किया| यह गिरफ्तारी 2018 में एक व्यक्ति और उनकी माँ की आत्महत्या से जुड़े मामले में की गई है| हमारे पास उनके खिलाफ सबूत भी हैं| 2018 में एक आर्किटेक्ट और उनकी माँ ने कथित तौर पर गोस्वामी के रिपब्लिक टीवी द्वारा उनके बकाए का भुगतान न किये जाने के कारण आत्महत्या कर ली थी|”