कोरोना को लेकर बिहार में लागू सभी तरह के पाबंदी 14 फरवरी से हो जायेंगे खत्म; CM नीतीश कुमार

 कोरोना को लेकर बिहार में लागू सभी तरह के पाबंदी 14 फरवरी से हो जायेंगे खत्म; CM नीतीश कुमार

बिहार में कोरोना संक्रमण को लेकर लागू सभी तरह के पाबंदियों को खत्म कर दिया गया है। कोरोना संक्रमण के घटते मामले को देखते हुए राज्य सरकार ने यह निर्णय लिया है। यह निर्णय 14 फरवरी से अगले आदेश होने तक प्रभावी होगा। वर्तमान में लागू पाबंदियों 6 से 13 फरवरी तक के लिए लागू हैं।

CM नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज शनिवार को आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक में कोरोना संक्रमण की स्थिति पर विचार-विमर्श करने के बाद यह फैसला लिया गया है। इसको लेकर गृह विभाग ने आदेश भी जारी कर दिया है। गौरतलब हो कि 6 फरवरी से ही राज्य में लागू अधिकांश पाबंदियों को समाप्त कर दिया गया था।

इसके अलावा, कक्षा 8वीं तक के स्कूलों-कोचिंगों, सिनेमा हॉल आदि में 50% क्षमता के साथ ही खोलने का निर्णय था। लेकिन अब ये सभी सामान्य रूप से खुल सकेंगी। वहीं सभी दुकानें और प्रतिष्ठान पूर्व की भांति सामान्य रूप से खुलेंगे। सभी सरकारी और गैर सरकारी कार्यालय भी सामान्य रूप से पहले ही खोलने की अनुमति दी गई थी। अब 14 फरवरी से कक्षा आठ तक के स्कूल और कोचिंग भी पूरी क्षमता के साथ खुल सकेंगे।

संबंधित खबर -