पश्चिम बंगाल में 30 नवम्बर तक सभी स्कूल रहेंगे बंद, राज्य सरकार ने किया ऐलान
अनलॉक प्रक्रिया के विभिन्न चरणों के बीच अलग-अलग राज्यों में शैक्षणिक संस्थानों को फिर से खोले जाने को लेकर अलग-अलग निर्णय लिए जा रहे हैं| केंद्र सरकार द्वारा स्कूलों को 16 अक्टूबर के बाद से खोले जाने की अनुमति दिए जाने के बाद से कई राज्यों ने स्कूलों को खोल दिया है| वहीँ हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, आंध्र प्रदेश और असम में स्कूलों को 2 नवम्बर से खोल दिया गया|
हालांकि कुछ ऐसे राज्य हैं जिनमें स्कूलों को अभी भी बंद ही रखने का निर्णय लिया गया है| इसी तरह पश्चिम बंगाल सरकार ने सोमवार, 2 नवम्बर की देर शाम को घोषणा की कि राज्य में सभी शैक्षणिक संस्थान 30 नवम्बर तक बंद ही रखे जाएँगे| कॉलेजों, कोचिंग संस्थानों, आंगनवाडी केन्द्रों, इत्यादि के खुलने पर भी प्रतिबन्ध जारी रहेगा| इन सभी संस्थानों में फिजिकल टीचिंग-लर्निंग की प्रक्रिया प्रतिबंधित रहेगी|