बिहार में नए DGP का पदभार ग्रहण किया आलोक राज, कहा आम लोगों के लिए कार्यालय खुला है
बिहार में नए डीजीपी आलोक राज ने पदभार संभाल लिया है । पदभार संभालने के बाद उन्होंने बड़ा बयान दिया है । मीडिया के एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि डीजीपी का कार्यालय सबके लिए खुला है । हमारी पहली प्राथमिकता है जनता का विश्वास जीतना । निगरानी के डीजी आलोक राज को बिहार पुलिस का नया प्रभारी कप्तान बनाया गया है । उन्हें डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है । पूर्व डीजीपी आरएस भट्टी ने उन्हें आज ही शुक्रवार यानी 30 अगस्त को कार्यभार सौंप दिया है ।
उन्होंने कहा कि बिहार की जनता जिसे जब कोई परेशानी हो, कोई भी लिगल काम हो, उसके लिए वो अपनी परेशानी लेकर कार्यालय आए, उनकी परेशानी को दूर किया जाएगा । हर हाल में हमारी प्राथमिका रहेगी कि लोगों का विश्वास पुलिस पर कायम हो । हालंकि जब उनसे पूछा गया कि बिहार में लॉ एंड ऑडर को लेकर काफी सवाल उठ रहे हैं, उसे आप कैसे ठीक करेंगे तो इस पर उन्होंने फिलहाल कुछ नहीं कहा । दरअसल केंद्र सरकार ने बिहार के डीजीपी आरएस भट्टी को सीआईएसएफ का महानिदेशक नियुक्त कर दिया है ।
आपको बता दें आरएस भट्टी बिहार के पहले डीजीपी हैं जिन्हें केंद्र सरकार ने किसी केंद्रीय सुरक्षा एजेंसी की कमान सौंपी है । उनके अलावा केंद्र सरकार ने बिहार के कई अन्य अधिकारियों को भी केंद्रीय एजेंसियों की जिम्मेदारी सौंपी है । वही आलोक राज 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं । आलोक राज मुजफ्फरपुर जिले के सरैया प्रखंड के नेउरा गांव के रहने वाले हैं । अभी वे पटना के कंकड़बाग स्थित अपने पिता के घर में रहते हैं । आलोक राज के ससुर भी बिहार पुलिस के डीजीपी रह चुके हैं ।