भारत-नेपाल सीमा पर पुरुष SSB के जवानों के साथ महिला कमांडो भी कर रही सीमा सुरक्षा
भारत – नेपाल सीमा पर पुरुषं SSB जवानों के साथ कंधे सं कंधा मिलाकर महिला कमांडो बॉर्डर की रक्षा कर रही हैं। बेखौफ, निडर महिला कमांडो सीमा पर तस्करी और अपराध को नियंत्रित करने में लगी हुई हैं। गुरिल्ला वार में दक्ष ये महिला कमांडो इस काम में दिनरात लगी हुई हैं।
आपको बता दें राजनगर स्थित सशस्र सीमा बल (SSB) की 18वीं बटालियन में 75 महिला कमांडो की पोस्टिंग भारत-नेपाल सीमा पर की गई है। महिला कमांडो को करीब नौ महीने की कड़ी ट्रेनिंग मिली है। उन्हें हथियार चलाने, नाका पेट्रोलिंग, सर्च ऑपरेशन, क्लोज कॉम्बैट ड्रिल, गुरिल्ला वार, जूडो-कराटे व ताइक्वांडो समेत अन्य कई विधाओं का ट्रेनिंग दिया गया है। महिला कमांडो ने सशस्र सीमा बल की ताकत को दुगुना कर दिया है।
वही, कमांडेंट अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि बीते अप्रैल माह में सभी महिला कमांडो की पोस्टिंग प्रशिक्षण के बाद की गई है। इनका मुख्य कार्य सीमा की रखवाली करना, सीमा क्षेत्र से होने वाले सभी तरह के गैर कानूनी धंधे व तस्करी को रोकना है। खासकर महिला कमांडो की तैनाती से महिला तस्करों को पकड़ना आसान हो गया है। संदिग्ध महिलाओं की जांच करना सुलभ हो गया है।
1 Comment
[…] […]
Comments are closed.