CM नीतीश कुमार के काफिले के लिए रोकी गई एंबुलेंस, BJP ने सरकार पर साधा निशाना
राजधानी पटना के जेपी गंगा पथ पर सीएम के काफिले के दौरान रुके हुए एंबुलेंस का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है I इस वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि सीएम के काफिले के लिए एंबुलेंस को रोका गया है I इस मामले को लेकर बिहार बीजेपी ने ट्वीट कर सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा है I
आपको बता दें इस वायरल वीडियो को लेकर बीजेपी ने बिहार सरकार को क्रूर, निर्दयी और असंवेदनशील बताया है I हालांकि इस वायरल वीडियो को लेकर पटना के ट्रैफिक एसपी पूरण कुमार झा ने बताया कि वीडियो संज्ञान में आया है I इसकी जांच की जा रही है I BJP ने ट्वीट कर लिखा है कि ‘जब शासक क्रूर, निर्दयी और असंवेदनशील हो जाए तो उसकी कीमत जनता चुकाती है I एंबुलेंस में गंभीर स्थिति में पड़े मरीज को लेकर परिवार बिलख कर रो रहा है, लेकिन नीतीश कुमार का काफिला नहीं रुका I नीतीश कुमार क्या आपके अंदर की मानवता धिक्कारती नहीं है?’
इस मामले को लेकर पटना के ट्रैफिक एसपी पूरण कुमार झा ने वीडियो की पुष्टि करते हुए कहा कि पूर्व से ही सभी पुलिस पदाधिकारी और सभी पुलिसकर्मी को यह निर्देशित किया गया है कि किसी भी परिस्थिति में एंबुलेंस या अन्य आपातकालीन वाहनों को नहीं रोका जाए I इस संबंध में सभी के द्वारा अनुपालन भी किया जा रहा है, लेकिन आज एक वीडियो संज्ञान में आया है जिसमें एक पुलिसकर्मी एंबुलेंस को रोके हुए दिख रहा है I ऐसा किस परिस्थिति में किया गया? इसकी जांच की जा रही है I भविष्य में इस प्रकार की घटना ना हो, इसके लिए सभी पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिस कर्मियों को निर्देशित किया गया है एवं संवेदनशील बनाया गया है कि किसी भी परिस्थिति में एंबुलेंस या आपातकालीन वाहनों को नहीं रोका जाए I