अमेरिका: आज जो बाइडेन और कमला हैरिस का शपथ ग्रहण तय, ट्रम्प नहीं होंगे शामिल
जो बाइडन कड़ी सुरक्षा के बीच आज राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे।
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पहले यह कह चुके हैं कि वह शपथ ग्रहण समारोह में नहीं जाएंगे। हालांकि मीडिया रिपोर्ट में ट्रंप के इस ऐलान को देश की लोकतांत्रिक परंपरा को तोड़ने वाला बताया है। उपराष्ट्रपति माइक पेंस शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। उनके इस फैसले का बाइडन ने स्वागत किया है।
ट्रम्प ने पहली बार दी बाईडेन को शुभकामनाएं
इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पहली बार जो बाइडेन को शुभकामनाएं दी हैं। बीते एक हफ्ते से सार्वजनिक तौर पर न दिखने वाले ट्रंप ने अपने फेयरवेल संबोधन में जो बाइडेन को उनके कार्यकाल को लेकर बधाई दी है। वाइट हाउस की ओर से बताया गया है कि ट्रंप का पूरा संबोधन कुछ समय में जारी किया जाएगा लेकिन इसके जारी किए कुछ हिस्से के मुताबिक, ट्रंप ने पहली बार अमेरिकियों से कहा है कि वे बाइडेन प्रशासन के आज से शुरू होने वाले कार्यकाल के लिए प्रार्थना करें। हालांकि, ट्रंप ने अभी तक निजी तौर पर बाइडेन को शुभकामनाएं नहीं दी और न ही पंरपरा के तौर पर उन्हें ओवल ऑफिस में चाय पर न्योता दिया है।
46वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे बाईडेन
20 जनवरी को जोसेफ आर बाइडन जूनियर (जो बाइडन) बुधवार दोपहर 12 बजे (भारतीय समयानुसार रात 10:30 बजे) 46वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे।
HINDI NEWS से जुड़ी ताज़ातरीन ख़बरों के लिए हमें FACEBOOK पर LIKE
और INSTAGRAM पर FOLLOW करें|
FACEBOOK-
https://www.facebook.com/112168940549956/posts/165198416
INSTAGRAM-
https://www.instagram.com/p/CGRZXkMhMlx/?igshid=1u7b09t08n