अमेरिकी कंपनी ने वैक्सीन बनाने में मारी बाजी
अमेरिकी दवा कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन द्वारा विकसित कोरोना वैक्सीन शुरुआती परीक्षणों में खरी उतर रही है | पहले और दुसरे चरण के परीक्षण के नतीजे सफल आएं | जॉनसन एंड जॉनसन की
एडी 26 –सिवोवी 2 –एस वैक्सीन अमेरिका में चौथी ऐसी वैक्सीन है जो नैदानिक परीक्षणों के अंतिम चरण में हैं |अगले साल ट्रायल ठीक रहे तो कंपनी का टीका 2021 तक लोगों के लिए उपलब्ध हो सकता हैं | कंपनी का भारत की बायो ई कंपनी के साथ भी निर्माण समझौता है|
- अंतिम चरण का परीक्षण शुरू
जॉनसन एंड जॉनसन ने बुधवार को इस वैक्सीन के अंतिम दौर के परीक्षण को शुरू कर दिया है |इसके तहत अमेरिका , ब्राज़ील , चिली , मैक्सिको , और पेरू में 60 हजार लोगों पर वैक्सीन का परीक्षण किया जाएगा |
- भारत में तीन वैक्सीन का ट्रायल जारी
स्वास्थ और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार ,दुनिया में कोरोना के 145 टीके प्री क्लिनिकल मूल्यांकन के स्तर पर हैं और इसमे से 35 का क्लिनिकल ट्रायल चल रहा है |
AB BIHAR NEWS “सच की तलास ,सच्ची ख़बर “
संवादाता “अमीषा सिंह “