अमेरिकी वीजा अब छात्रों को निश्चित समय के लिए ही मिलेगा |
विदेशी छात्रों को अब अमेरिका में सीमित समय के लिए ही वीजा मिलगा , ट्रम्प प्रशासन विदेशी छात्रों , अनुसंधानकर्ताओं और पत्रकारों के वीजा के लिए एक निश्चित समय सीमा का प्रस्ताव गुरुवार को पेश किया |
प्रस्ताव में कहा गया कि मौजूदा कार्यक्रम के दुरूपयोग को लेकर सरकार थोड़ी चिंतित है |इससे राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा बढ़ने की आशंका है | शुक्रवार को ये प्रस्ताव फ़ेडरल रजिस्ट्रार में अधिसूचित किया जाएगा |यह बदलाव मौजूदा खामियों का चीन द्वारा दुरूपयोग किए जाने के मद्देनजर लाया गया है |
कम से कम चार साल का वीजा मिलेगा |
मौजूदा नियम के तहत एफ (छात्र वीजा) या जे (अनुसंधानकरता वीजा) गैर प्रवासियों को उनका कार्यक्रम समाप्त होने की अंतिम तिथि तक के लिए अमेरिका में प्रवेश मिलेगा और इसकी अधिकतम अवधि 4 साल की ही होगी |
वही छात्रों को देश छोड़ने के लिए अब 60 दिन के जगह 30 दिन का ही समय दिया जाएगा |
AB BHIAR NEWS ”सच कि तलाश,सच्ची ख़बर ”
संवादाता सुप्रिया