अमेरिकाः देशी कोवैक्सीन कोरोना के नए 617 वेरिएंट्स को बेअसर करने में सक्षम

 अमेरिकाः देशी कोवैक्सीन कोरोना के नए 617 वेरिएंट्स को बेअसर करने में सक्षम

भारत देश में निर्मित कोरोना टीका कोवैक्सीन कोविड-19 वायरस के 617 नए वेरिएंट्स को बेअसर करने की सक्षम है। कोवैक्सीन टीका कोरोना वायरस के दो बार म्यूटेषन के बाद भी यह वैक्सीन वायरस के खिलाफ कारगर है।
मंगलवार को अमेरिका के शीर्ष संक्रामक रोग विषेषज्ञ डॉ. एंथनी फौसी ने यह जानकारी दी है। उन्होंने पीटीआई न्यूज एजेंसी से बात करते हुए कहा है कि इसके अंतर्गत आने वाले सभी मामलों को हम अभी रोजाना अध्ययन कर रहे है। लेकिन अब तक डाटा जो प्राप्त किए गए है उसके आधार पर हम जरूर कहेगें कि कोवैक्सीन की खुराक जिन लोगों ने भारत में लिया है। उनके अंदर कोरोना के नए 617 वेरिएंट्स को बेअसर करने की क्षमता देखी जा रही है।
उन्होंने संवादताओं से बात करने के दौरान कहा कि भारत देष में बीते कुछ दिनों से कोरोना को लेकर जो परिस्थितियां देखी जा रही है उसमें कोरोना का टीका लगवाना बहुत ही आवष्यक है। यह कोविड वायरस के खिलाफ बहुत ही महत्वपूर्ण है।
आपको मालूम कि कोवैक्सीन टीका को भारत बायोटेक और नेषनल इंस्टीटयूट और वायरोलॉजी द्वारा निर्माण किया गया है। आईसीएमआर द्वारा तीन जनवारी को कोवैक्सीन की आपात इस्तेमाल करने की मंजूरी दी गई थी उस समय कोवैक्सीन का क्लीनिकल ट्रायल चल रहा था। क्लीनीकल ट्रायल में यह वैक्सीन आइसीएमआर के मुताबिक 78 फीसदी तक कारगर साबित हुई है।
राजधानी दिल्ली और महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के बी.1.617 वैरियंट देखने को ज्यादा मिल रहे है। वायरस के तीन नए प्रोटीन के मामलों में भी अब उछाल देखने को मिल रहे है। देष में कोरोना संक्रमितों के तेजी से बढ़ोतरी के पीछे कोरोना के नये वैरियंट का कारण बताया जा रहा है।
देष में कोरोना वायरस के खिलाफ दो टीकों की मंजूरी मिली है। इन दोनों टीकों में भारत बायोटेक निर्मित कोवैक्सीन और सीरम इंस्टीच्यूट ऑफ इंडिया का कोविषील्ड को सम्मिलित किया गया है। संवाददाता, ए बी बिहार न्यूज।

संबंधित खबर -