जीत के लिए जनता को नरक में धकेलती सियासत, ममता राहुल की रद्द तो अमित शाह की चार रैलियां आज
कोलकाता: ममता बनर्जी ने चुनाव प्रचार रोकने का फैलसा किया है. कांग्रेस के राहुल गाँधी एक दिन पहले ही चुनाव प्रचार रोकने का फैसला कर चुके है. बंगाल जीतने के लिए कोरोना का मजाक बनता जा रहा है. भाजपा आज भी रैलियां कर रही है.
भाजपा एक आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट से सोमवार को की जाने वाली रैलियों का ऐलान किया गया. जाहिर तौर पर भीड़ को बुलाने के लिए ही यह ऐलान किया गया होगा, ताकि बंगाल में चुनावी हवा का रुख मोड़ा जा सके. लेकिन देश में प्रतिदिन ढाई लाख से ज्यादा कोरोना के संक्रमण आने के बाद भी और लगभग दो हजार मौत प्रतिदिन होने के बाद भी जीत की कुर्सी की लोभी पार्टियाँ अपनी मंशा से ऊपर उठना नहीं चाह रही है.
तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने ट्वीट कर के इस बात की जानकारी दी कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कोलकाता में एक भी मीटिंग या रोड शो नहीं करेंगी. 26 अप्रैल को वो एक प्रतीकात्मक मीटिंग करेंगी.
इससे पहले राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए उन्होंने बंगाल की सभी रैलियां रद्द कर दी है. अब वो चुनाव के लिए एक भी रैली नहीं करेंगे. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा था, ‘कोरोना संकट को देखते हुए, मैंने पश्चिम बंगाल की अपनी सभी रैलियाँ रद्द करने का निर्णय लिया है. राजनैतिक दलों को सोचना चाहिए कि ऐसे समय में इन रैलियों से जनता व देश को कितना ख़तरा है.’
बता दें कि रविवार की शाम भाजपा के ट्वीटर अकाउंट से भी एक ट्वीट किया गया, जिसमें 19 अप्रैल को होने वाली रैलियों का ऐलान किया गया था. भाजपा के द्वारा रैलियों में आने वाली भीड़ को बड़े ही गर्वान्वित तरीके से पेश भी किया जा रहा है ताकि चुनाव को प्रभावित किया जा सके. यह हांल तब है जब बंगाल में अब भी पचास हजार संक्रिय मरीज मौजूद है.