अमित शाह का सासाराम दौरा रद्द, सम्राट चौधरी ने बिहार सरकार पर लगाया सौतेलापन व्यवहार का आरोप

 अमित शाह का सासाराम दौरा रद्द, सम्राट चौधरी ने बिहार सरकार पर लगाया सौतेलापन व्यवहार का आरोप

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार को लेकर काफी सक्रिय हैं I छह महीने में अमित शाह का चौथा दौरा बिहार में होना जा रहा है I वहीं, इस कार्यक्रम को लेकर BJP के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने आज शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की I इस दौरान बिहार सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार लगातार हम लोगों के कार्यक्रम के साथ सौतेलापन व्यवहार कर रही है I बता दें सम्राट अशोक जयंती को लेकर सासाराम में कार्यक्रम आयोजित थी लेकिन अभी वहां धारा 144 लागू की गई है I इस वजह से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का सासाराम दौरा रद्द कर दिया गया है I

वही बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि सासाराम में हिंसा के बाद भी सरकार हाथ पर हाथ रखकर बैठी हुई है I नीतीश कुमार से अब बिहार नहीं संभल रहा है I प्रदेश कई जिलों में हिंसा की घटना हुई है I सासाराम में केंद्रीय गृह मंत्री के कार्यक्रम के बावजूद कोई व्यवस्था नहीं की गई थी I यह बहुत ही दुर्भाग्य की बात है I नवादा में कार्यक्रम किया जाएगा लेकिन सासाराम में 144 लागू कर यह साफ संदेश दिया गया है कि यहां दूसरे को कार्यक्रम नहीं करने देंगे I

सम्राट चौधरी ने आगे कहा कि अमित शाह अपने कार्यक्रम के तहत पटना आज शाम को पहुंचेंगे I सासाराम में कार्यक्रम नहीं होगा लेकिन नवादा में लोकसभा प्रवास का कार्यक्रम होगा I वहां 144 नहीं लगी है I हम लोग वहां कार्यक्रम करेंगे और नीतीश कुमार को इस तरह के साजिश का जवाब जनता देगी I आपको बता दें कि रामनवमी के जुलूस को लेकर सासाराम में शुक्रवार को दो समुदाय के बीच तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई I इससे हिंसक झड़प भी हुई I जिला प्रशासन ने वहां 144 धारा लगाई है I अभी वहां स्थिति सामान्य नहीं है I

संबंधित खबर -