अमित वर्मा को जीकेसी के प्रदेश सचिव के पद पर किया गया मनोनीत

 अमित वर्मा को जीकेसी के प्रदेश सचिव के पद पर किया गया मनोनीत


कटिहार : ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस (जीकेसी) के राष्ट्रीय प्रवक्ता कमल किशोर की अनुशंसा और ग्लोबल अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष डॉ नम्रता आनंद ने लायंस क्लब कटिहार सेंटेंनियल के पूर्व अध्यक्ष और लायंस क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 322 ई के पेडियाट्रिक कैंसर के चैयरपर्सन अमित वर्मा को जीकेसी के प्रदेश सचिव के पद पर मनोनीत किया गया है। श्री वर्मा को प्रदेश सचिव बनाये जाने पर कटिहार के लोगों ने हर्ष व्यक्त किया है।

जीकेसी के जिलाध्यक्ष जयंत मल्लिक ने श्री वर्मा के मनोनयन पर कहा कि इन के प्रदेश सचिव बनने से जीकेसी को मजबूती मिलेगी तथा सीमांचल में संगठन को पहले की अपेक्षा और मजबूत किया जा सकेगा। बधाई देने वालो में चंदन कर्ण, राजेश सिन्हा, विकास सिन्हा, अखिलेश श्रीवास्तव आदि शामिल हैं।
इस बीच नवमनोनीत प्रदेश सचिव अमित वर्मा ने कहा है कि कायस्थों के सामाजिक, आर्थिक , शैक्षणिक, राजनीतिक और सांस्कृतिक समृद्धि के लिए हर स्तर पर हमारी ओर से प्रयास किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि कायस्थों की एकता को और मजबूत बनाने में वे अपनी ओर से पूरी ताकत लगाएंगे तथा राज्य के अन्य जिलों में भी संगठन की मजबूती के लिए काम करेंगे ।श्री वर्मा ने कहा कि ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस ने ग्लोबल अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद के नेतृत्व में पिछले 1 वर्ष के दौरान उल्लेखनीय कार्य किया है और नई दिल्ली में आयोजित विश्व कायस्थ महासम्मेलन के जरिए कायस्थों की एकता को मजबूती के साथ प्रदर्शित किया गया है ।हमारे संगठन का यह अभियान निरंतर जारी रहेगा |

संबंधित खबर -