आवलें का लड्डू दूर करेगा आयरन की कमी को , जानिये ये recipe

 आवलें का लड्डू दूर करेगा आयरन की कमी को , जानिये ये recipe

आजकल की भागदौड़ भरी ज़िन्दगी में खान-पान की अनदेखी करने की वजह से हर तीसरे व्यक्ति में आयरन की कमी होती जा रही है। ऐसे में डाइट में शामिल रोजाना एक आंवले का लड्डू आपकी यह समस्या दूर कर सकता है। आइए जानते हैं कैसे बनाए जाते हैं यह tasty हेल्दी लड्डू।

आंवले के लड्डू बनाने के लिए सामग्री- 

Image result for aawla LDDOO


-आंवला कद्दूकस -250 ग्राम
-बेकिंग सोडा-1 चम्मच
-मीठा सोडा-1 चम्मच
-चीनी-150 ग्राम
-इलाइची पाउडर-1 चम्मच
-घी-2 चम्मच 

आंवले के लड्डू बनाने का तरीका- 
आंवले के लड्डू बनाने के लिए सबसे पहले आप कद्दूकस किए हुए आंवला के साथ सोडा को एक बर्तन में डालकर कुछ देर के लिए रख दें। थोड़ी देर बाद आंवला को अच्छी तरह छानकर हाथ से दबाकर अच्छे से उसका पानी निकाल लें।

Image result for aawla LDDOO

अब आप एक कढ़ाई में घी गर्म करके इसमें आंवला, बेकिंग सोडा और चीनी को डालकर कुछ देर मध्यम आंच पर पकाएं। कुछ देर पकने के बाद इसमें इलायची पाउडर डालकर कुछ देर और पकाकर गैस बंद कर दें। अब इस मिश्रण के ठंडा होने पर हाथों में घी लगाकर गोल आकार के लड्डू बना लें। आपके आंवला लड्डू सर्व करने के लिए बिल्कुल तैयार है। 

संबंधित खबर -