“बाल विवाह” के संदर्भ में एक जागरूकता सभा राणीगंज में किया गया आयोजित
पश्चिमी असम के बिलासीपारा महकमा के अंतर्गत “राणीगंज ” नामक स्थान पे स्थित राणीगंज हायर सेकेण्डरी स्कूल में बाल विवाह जैसी सामाजिक व्याधि को जड़ से खत्म करने की प्रयास हेतु एक जागरूकता सभा आयोजित किया गया।
बताया जाता है की निचले असम के धुबरी जिलाधीन बिलासीपारा कॉलेज के पॉलिटिकल साइंस विभाग के सौजन्य और राणीगंज हायर सेकेण्डरी स्कूल के सहयोग से आयोजित बाल विवाह को पूरी तरह समाज से खत्म करने के लिए आयोजित किया गया I इस जागरूकता सभा में बिलासीपारा कॉलेज के पॉलिटिकल साइंस के हेड तथा प्रोफेसर सुनील कुमार शर्मा , प्रोफेसर नम्रता सेन ज्ञानसाधन वेक्ती के रूप में उपस्थित हो कर बाल विवाह जैसी गैर कानूनी कार्य तथा असामाजिक कार्य को हमेशा हमेशा के लिए बंद करने के ऊपर प्रकाश डालते हुए अपने सुझाओ पूर्ण भाषण से सभा को संबोधित किया।
राणीगंज हायर सेकेण्डरी स्कूल के प्रिंसिपल धुर्वे नाथ के अध्यक्षता में आयोजित इस जागरूकता पूर्ण सभा में शिक्षाबीद प्रोफेसर सुनील कुमार शर्मा और सुश्री नम्रता सेन के उपरांत एकेडमिक आई/ सी अतोवार रहमान , अरविंद सील आदि ने अपनी अपनी महत्वपूर्ण सुझाव भाषण के दौरान प्रदान किया। सोमवार के दिन संपन्न इस महत्वपूर्ण सभा में शिक्षक शिक्षिका, छात्र छात्राओं के उपरान जाने माने नागरिक आदि उपस्थित होकर सभा को सफल बनाने में अपनी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा किया।