Anchor : खगड़िया में इन दिनों कोसी और बागमती उफान पर, दर्जनों घर कटाव का खतरा

 Anchor : खगड़िया में इन दिनों कोसी और बागमती उफान पर, दर्जनों घर कटाव का खतरा

Anchor : खगड़िया में इन दिनों कोसी और बागमती उफान पर है। नदियों के जलस्तर में हो रहे वृद्धि से चौथम प्रखंड के शिशवा गांव में एक बार फिर भूमि कटाव ने रफ्तार पकड़ लिया है। अब तक कई एकड़ कृषि योग्य जमीन कोसी नदी के गर्भ में समा चुकी है।

वहीं दर्जनों परिवार का आसियान कटाव के मुहाने पर है। धमारा घाट से फनगो होल्ट तक जाने वाली गांव की प्रमुख सड़क पर भी कटाव का खतरा मंडराने लगा है।जिससे ग्रामीण दहशत में हैं। शिसवा गांव के लोग चंदा करके कटाव स्थल पर बांस और झाड़ी डाल रहे हैं। ताकि कटाव को रोका जा सके।

हालांकि जिलाधिकारी अमित कुमार पांडे ने कहा कि कटाव को लेकर जिला प्रशासन वॉचफूल है। फ्लड फाइटिंग का काम जल्द शुरू कराया जाएगा।आपको बता दें कि शिशवा गांव में पिछले कई सालों से बीच बीच में कटाव होता है।जिसमें सैकड़ों एकड़ जमीन नदी में समा गया है।

संबंधित खबर -