सरस्वती शिशु मंदिर जूनियर हाई स्कूल में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का हुआ आयोजन
सरस्वती शिशु मन्दिर जूनियर हाई स्कूल महारपाड़ा दनकौर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वितीय सर संघ चालक प०पू० माधवराव सदाशिव राव गोलवलकर ( श्री गुरु जी) की जयंती के उपलक्ष में एक वार्षिकोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया I विद्यालय प्रांगण में काफी वर्षों के बाद इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसके कस्बे के सामाजिक ,राजनीतिक, अभिभावक ,बच्चें इस कार्यक्रम के साक्षी बने विद्यालय प्रबंधक समिति के अध्यक्ष व कार्यक्रम के अध्यक्ष पुष्कर मांगलिक ने अतिथियों के साथ माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर व सभी ने पुष्पार्चन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया I
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता मनीष सिंह राजपूत( खण्ड कार्यवाह) ने श्री गुरु जी के जीवन के बारे में बताया कि श्री गुरु जी ने मन्त्र दिया __राष्ट्राय स्वाहा__मै नही तु ही__श्री गुरुजी का जीवन त्यागमय तपोमय रहा है I आज के ही दिन हिन्दवी स्वराज्य के निर्माता छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती के अवसर पर छत्रपति शिवाजी महाराज का जीवन परिचय उनकी शोर्य गाथा के बारे में बी डी आर डी सरस्वती विद्या मन्दिर इंटर कॉलेज दनकौर के प्रधानाचार्य जयप्रकाश सिंह ने बतया कि शिवजी को पहाड़ी चुहा कहते थे __शिवाजी वीर सपूत साहसी गुरु भक्त मातृ पितृ भक्त रहे है के साथ विस्तार से प्रकाश डाला ,व कु वंशिका के कुशल सफल निर्देशन में माँ सरस्वती की वंदना की प्रस्तुति राजस्थानी गीत नृत्य घूमर से I
दीप नृत्य योग चाप के साथ , नृत्य ब्रज गीत रंग दे चुनरिया तथा मीराबाई के जीवन पर संगीत के साथ बहिन कुंजन राजपूत, कनिश्का ,डोली, इंद्रा, तनिष्का, कशिश ,राखी ,चारु, प्रतिभा, यशिका ने नृत्य नटिका प्रस्तुत की भैया लक्ष्य राजपूत ने एकल गीत सुनाया वहीं श्रीमति नीतू सिंह के सफल प्रयास से शिशु वाटिका के बच्चों ने परायवरण के लिए पेड़ लगाओ धरती बचाओ नाटक प्रस्तुत किया, गुब्बारों का खेल रस्सी पर चलना, बास्केट बाल म्यूजिकल चेयर कार्यक्रम किये , संस्कृत भाषण भैया शैल राज ने सुनाया ,अध्यापक नरेन्द्र शर्मा ने दान दाताओं की सूची को पढ़ कर सुनाया,कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय का स्टाफ ज्ञान प्रकाश शर्मा,श्रीमती विनीता श्रीवास्तव ,कु भावना ने सहयोग दिया ,इस सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन उप प्रधानाचार्य चंद्रपाल सिंह ने किया प्रधानाचार्य देव दत्त शर्मा ने अंत में सभी का आभार प्रकट किया I
इस अवसर पर विद्यालय प्रवंध समिति के उपाध्यक्ष अनिल गोयल ,फौजी नेत्रपाल सिंह ,अतुल मित्तल , संदीप कुमार जैन , स्कूल के पूर्व छात्र परिषद के अध्यक्ष संदीप मांगलिक , हितेश कोशिक , पंडित मनोज कुमार शर्मा, देवेंद्र नागर, हरि प्रकाश शर्मा , चंद्र शेखर तिवारी ओमप्रकाश गोयल सहित काफी संख्या में स्वजन उपस्थित रहे, वन्दे मातरम् के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ , सभी को कार्यक्रम के समाप्ति पर जलपान कराया गया I