जेईई मेंन 2021 की पहले फरवरी चरण की परीक्षा की आंसर की जारी कर दी गई है

जेईई मेंन 2021 की पहले फरवरी चरण की परीक्षा की आंसर की जारी कर दी गई है। आंसर की जेईई मेन 2021 की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जारी की गई है। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी वो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी आंसर की जारी कर सकते हैं। अब स्टूडेंट्स क्वेश्चन पेपर और आंसर की दोनों चेक कर सकते हैं।
जो आंसर की से संतुष्ट नहीं है उसे आपत्ति दर्ज कराने का भी मौका मिलेगा। इसके बाद ही फाइनल आंसर की जारी की जाएगी।

JEE MAIN ANSWER KEY 2021 DIRECT LINK
आपको बता दें कि परवरी चरण के बाद अब जेईई मेन की दूसरे चरण की परीक्षा मार्च में शुरू की जाएगी, इसलिए इस कारण नतीजे भी मार्च में परीक्षा से पहले जारी हो सकते हैं। दूसरे चरण की परीक्षा 15, 16, 17 और 18 मार्च को आयोजित की जाएगीं। इसके बाद एग्जाम का तीसरा राउंड 27-30 अप्रैल और चौथा राउंड 24-28 मई, 2021 तक आयोजित किया जाएगा।
आपको बता दें कि केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल “निशंक” ने शुक्रवार को कहा कि देश में इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) के पहले चरण में 95 प्रतिशत उपस्थिति रही। यह पहली बार था जब परीक्षा 13 भाषाओं – असमिया, बंगाली, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु, उर्दू, हिंदी, अंग्रेजी और गुजराती में आयोजित की गई थी।

आपको बता दें कि देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन का पहला सेशन 23 से 26 फरवरी के बीच आयोजित हो चुका है।