शांति समिति की बैठक में आगामी पर्व शांति और सद्भावना पूर्वक मनाने की अपील
औरंगाबाद में आगामी त्योहारों के देखते हुए बीते दिन बुधवार को शांति समिति की बैठक कसबा चौकी पर आयोजित की गई।बैठक में थाना प्रभारी राजपाल तौमर ने दीपावली पर्व शांति और सद्भावना पूर्वक मनाने की अपील करते हुए सभी नागरिकों से सहयोग मांगा।
आपको बता दें थाना प्रभारी ने कहा कि प्रत्येक त्यौहार सामाजिक एकता और सद्भावना पूर्वक मनाने की आवश्यकता है। पर्व की खुशियां मनाते समय एक दूसरे की भावनाओं का भी ख्याल रखें। उन्होंने कहा कि दीपावली पर बाजारों में अतिक्रमण नहीं हो। जाम लगने से यातायात का आवागमन प्रभावित होता है।
वही,आतिशबाज़ी लाईसैंस लेकर कांजी हाउस में ही बिक्री करने तथा अन्य किसी भी दुकान पर नहीं बेचे जाने के कड़े निर्देश दिए गए। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष अख्तर अली मेवाती सभासद नईम कुरैशी सभासद माजिद शिवकुमार गुप्ता नरेश तायल दीपक अग्रवाल दीनू, नागेश्वर मंदिर के कार्यकारी अध्यक्ष टीटू सर्राफ, पिंटू सरार्फ, मंगलसेन शर्मा, आदि मौजूद रहे।