Apple Alert: सूचना मंत्रालय ने एपल को भेजा नोटिस, कहा- ‘अटैक का सबूत पेश करे कंपनी’ जानें पूरा मामला

 Apple Alert: सूचना मंत्रालय ने एपल को भेजा नोटिस, कहा- ‘अटैक का सबूत पेश करे कंपनी’ जानें पूरा मामला

सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने आज गुरुवार को एपल को एक नोटिस जारी करते हुए अलर्ट मैसेज के बारे में पूछा है I नोटिस में सवाल किया गया कि ‘राज्य प्रायोजित हमले का क्या सबूत’ है I दरअसल, विपक्षी नेताओं ने आशंका जताई थी कि सरकार उनके फोन हैक करने की कोशिश कर रही है I इस मैसेज  में ‘सरकार प्रायोजित सेंधमारी के प्रयास’ का जिक्र किया गया था I इस पूरे मामले के बाद देश में बवाल शुरू हो गया I 

पीटीआई एजेंसी के मुताबिक, सूचना प्रौद्योगिकी सचिव एस कृष्णन ने गुरुवार को बताया कि विपक्षी दलों के सांसदों ने एपल की ओर से उन्हें भेजे गए चेतावनी के संदेश का जो मुद्दा उठाया था उसकी जांच सीईआरटी-इन ने शुरू कर दी है I उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में कंपनी को नोटिस भी भेजा गया है I आईटी सचिव ने उम्मीद जताई की एपल इस मुद्दे पर सीईआरटी-इन की जांच में सहयोग करेगा I कृष्णन ने आगे कहा कि सीईआरटी-इन ने अपनी जांच शुरू कर दी है…वे (एप्पल) इस जांच में सहयोग करेंगे I

क्या है पूरा मामला
दरअसल, भारतीय कंप्यूटर आपात प्रतिक्रिया टीम या सीईआरटी-इन कंप्यूटर सुरक्षा से संबंधित घटनाओं पर प्रतिक्रिया देने के लिए राष्ट्रीय नोडल एजेंसी है I जब सूचना प्रौद्योगिकी सचिव एस कृष्णन से पूछा गया कि क्या एपल को नोटिस भेजा गया है? तो उन्होंने इसका जवाब हां में दिया I यह मामला उस दौरान शुरू हुआ जब विपक्ष के कई नेताओं ने मंगलवार को दावा किया कि उन्हें उनके आईफोन में ‘सरकार प्रायोजित सेंधमारी के प्रयास’ के बारे में एपल से चेतावनी संदेश मिला है और इस कथित हैकिंग के प्रयास के लिए सरकार जिम्मेदार है I वही केंद्रीय सूचना और प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने विपक्ष के आरोपों को खारिज किया और कहा कि सरकार इसकी गहन जांच कराएगी I

संबंधित खबर -