26 मार्च तक सेना में टीजीसी-133 के पदों के लिए होंगे आवेदन

 26 मार्च तक सेना में टीजीसी-133 के पदों के लिए होंगे आवेदन

भारतीय सेना में 133वें टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स (TGC-133) के लिए योग्य अविवाहित पुरुषों की भर्ती के लिए आवदेन प्रक्रिया चल रही है। सेना की इस भर्ती के लिए अभ्यर्थी 26 मार्च 2021 तक आवेदन किए जा सकेंगे।

सेना भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार टीजीसी -133 कोर्स की शुरुआत जुलाई 2021 से होगी। टीजीसी के जरिए सिविल, मैकेनिक, इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स आदि ट्रेडस में कुल 41 पदों पर भर्ती होगी।

टीजीसी-133 का आयोजन इंडियन मिलिट्री अकादमी (IMA), देहरादून में किया जाएगा।

टीजीसी-133 के इंजीनियरिंग में स्नातक अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। सेना की इस भर्ती के लिए आवेदन मार्च के पहले सप्ताह से शुरू हुए थे। इंडियर आर्मी टीजीसी भर्ती 2021 में आवेदन के लिए योग्यता व पदों के विवरण की विस्तृत जानकारी के लिए ज्वॉइन इंडियन आर्मी की वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर पूरा भर्ती नोटिफिकेशन देखा जा सकता है।

आयु सीमा-
1 जुलाई 2021 को आवेदन 20 से 27 वर्ष के बीच हो।

वेतनमान :


56000 रुपए से 250000 रुपए तक (ट्रेड, पद और रैंक हिसाब से वेतन अलग-अलग है, इसलिए अभ्यर्थी पूरा भर्ती नोटिफिकेशन जरूर देखें)।

notification

संबंधित खबर -