पटना समेत कई जिलों में नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन, CM नीतीश अपने हाथों से देंगे नियुक्ति पत्र
बिहार में आज बुधवार को सक्षमता परीक्षा पास एक लाख 14 हजार 138 संविदा शिक्षकों को राज्य कर्मचारी का दर्जा मिल जाएगा I इसके लिए पटना समेत कई जिलों में नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है I शिक्षा विभाग ने अधिवेशन हॉल में सीएम नीतीश कुमार पटना में शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांटा I
आपको बता दें सक्षमता परीक्षा पास करने वाले इन सभी संविदा शिक्षकों को राज्य कर्मचारी का दर्जा मिलेगा I नियुक्ति पत्र मिलते ही वे विशेष शिक्षक कहलाएंगे I मालूम हो कि इससे पहले सीएम नीतीश कुमार ने गांधी मैदान में बीपीएससी उत्तीर्ण शिक्षक अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया था I अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर बड़ी संख्या में योग्यता परीक्षा पास करने वाले शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देने जा रहे हैं I इस बार राज्य सरकार की ओर से 1.40 लाख शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा I
व्सक्क्षही मता परीक्षा पास करने के बाद नियुक्ति पत्र पाने वाले सभी शिक्षक विशेष शिक्षक बन जाएंगे I साथ ही उन्हें बिहार लोक सेवा आयोग के माध्यम से नियुक्त शिक्षकों की तर्ज पर वेतन और अन्य सुविधाएं मिलेंगी I सात जिलों में नियुक्ति पत्र वितरण अचार सहिंता लगने के कारण नहीं होगा I