अर्मेनिया – अजरबैजान के युद्ध में आतंकियों की एंट्री !

एक तरफ भारत और चीन की सेनाएं एलएसी पर आमने – सामने खड़ी हैं , लेकिन दुनिया में दो ऐसे भी पडोसी देश हैं जहाँ पर भीषण जंग चल रही है |

अजरबैजान और आर्मेनिया के बीच जंग 6 दिनों से जारी है | अब तक इस जंग में 2700 सैनिकों की मौत हो चुकी है और अब दोनों देश एक दूसरे के लोगों को भी निशाना बना रहे हैं , इस बीच बड़ी खबर ये है कि अब तुर्की और पाकिस्तान ने अजरबैजान के पक्ष में आतंकवादियों को युद्ध में उतार दिया है |

तुर्की और पाकिस्तान की वजह से दो देशों के इस युद्ध के विश्वयुद्ध में तब्दील होने की आशंका है |
नागोर्नो – काराबाख पर कब्ज़े को लेकर जंग
नागोर्नो – काराबाख और अजरबैजान- आर्मेनिया के बीच युद्ध का मैदान बना हुआ है , ईसाई बहुल आर्मेनियाके खिलाफ इस्लाम बहुत देश अजरबैजान को इस्लामी देश पूरा समर्थन देकर बर्बाद करना चाहता है |

इस साज़िश के खेल का अगुआ तुर्की है ,जिसे पाकिस्तान सहयोग दे रहा है और फ्रांस ने मन भी कि तुर्की ने सीरिया में लड़ रहे हजारो जिहादी लड़ाकों को अजरबैजान की तरफ से लड़ने के लिए भेजा है |