Army Day: 15 जनवरी को 75वें सेना दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन,सेना ने दिखाई अपनी ताकत
बेंगलुरु में 15 जनवरी रविवार को 75वें सेना दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया I इस कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सीडीएस और थलसेना प्रमुख मौजूद रहे I आर्मी डे के मौके पर आयोजित ‘शौर्य संध्या’ में भारतीय सेना ने अपनी ताकत का नमूना पेश किया I इस दौरान पहली बार भारतीय सेना ने अपने ऑपरेशन्ल डेमो में दिखाया कि किस तरह एक घर में आंतकियों के जरिए बंधक बनाए लोगों को छुड़ाया जाता है I
आपको बता दें इसके लिए स्वदेशी डब्ल्यूएसआई-अटैक हेलीकॉप्टर्स के जरिए पहले आतंकियों पर फायरिंग की गई और फिर कमांडोज़ ने एसटीआईई यानी स्मॉल टीम इन्सर्सन एंड एक्सट्रेक्शन के जरिए अपनी कार्रवाई को अंजाम दिया I शौर्य संध्या को भारतीय सेना की आर्मी सर्विस कोर यानी एएससी सेंटर में आयोजित किया गया था I इस दौरान सैनिकों ने घोड़ों के जरिए टेंट-पैगिंग की कौशल का प्रदर्शन किया I
इसके अलावा टेंट-पैंगिंग एक प्राचीन कैवलरी-स्पोर्ट्स है जिसे सेनाएं दुश्मन सेना की छावनी में टेंट तबाह करने के लिए इस्तेमाल करती है I इसके अलावा घुड़सवारों के जरिए ही दुश्मन की छावनी पर हमला करने की ड्रिल भी दिखाई गई I आर्मी डे हर साल 15 जनवरी को उस अवसर की याद में मनाया जाता है जब जनरल केएम करियप्पा ने 1949 में जनरल सर फ्रांसिस रॉबर्ट रॉय बुचर से भारतीय सेना की कमान संभाली थी, जो सेना के अंतिम ब्रिटिश कमांडर-इन-चीफ थे I