अर्नब गोस्वामी ने स्कूल में बनाए गए जेल के कोविड-19 सेंटर में बिताई रात

 अर्नब गोस्वामी ने स्कूल में बनाए गए जेल के कोविड-19 सेंटर में बिताई रात

इंटीरियर डिज़ाइनर अन्वय नाइक और उनकी माँ को कथित तौर पर आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में गिरफ्तार अर्नब गोस्वामी ने एक स्कूल में रात गुजारी जिसे अलीबाग जेल का कोविड-19 केंद्र बनाया गया है| महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले स्थित अलीबाग की एक अदालत ने इस मामले में गोस्वामी और दो अन्य आरोपियों को 18 नवम्बर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है| पुलिस ने गोस्वामी की 14 दिन की हिरासत का अनुरोध किया था,लेकिन अदालत ने कहा कि हिरासत में लेकर पूछताछ करने की ज़रुरत नहीं है|

अधिकारी ने आज यानी गुरुवार को बताया कि चिकित्सकीय जांच के लिए गोस्वामी को बुधवार रात एक सरकारी अस्पताल ले जाया गया| उन्होंने बताया कि चिकित्सकीय जांच के बाद उन्हें अलीबाग नगर परिषद स्कूल ले जाया गया,जहाँ उन्होनें रात बिताई| इस स्कूल को अलीबाग जेल का कोविड-19 केंद्र बनाया गया है|

PLEASE DO LIKE, COMMENT AND SHARE

STAY TUNED FOR REGULAR NEWS UPDATES

संबंधित खबर -