Arrah Crime: कोईलवर बालू घाट डबल मर्डर केस में हथियार के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

 Arrah Crime: कोईलवर बालू घाट डबल मर्डर केस में हथियार के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

बिहार के आरा जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र के कमालुचक दियारा क्षेत्र में बालू घाट पर 1 मई की रात 2 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी । एक शख्स गंभीर रूप से जख्मी हुआ था । इस मामले में आज रविवार को पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है । घटना में संलिप्त दो आरोपियों को पुलिस ने एक लोडेड कट्टा और तीन जिंदा कारतूस के साथ धर दबोचा है । एसडीपीओ 2 रंजीत कुमार सिंह ने यह जानकारी दी है ।

एसडीपीओ रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार की रात बालू घाट पर गोलीबारी और दो लोगों की मौत के बाद से ही बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है । एसपी के निर्देश पर टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई शुरू की गई । उसी क्रम में शुक्रवार को सूचना मिली कि घटना में शामिल दो बदमाश 65वें बालू घाट जाने वाले रास्ते पर किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हथियार के साथ बाइक से घूम रहे हैं ।

आपको बता दें उस सूचना के आधार पर टीम ने छापेमारी कर दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया । तलाशी के दौरान एक के पास से एक लोडेड देसी कट्टा और दूसरे के पास से तीन गोलियां बरामद की गईं । गिरफ्तार आरोपी गुलशन कुमार महादेवचक सेमरिया और उमाकांत यादव उर्फ सौरव कुमार नारायणपुर दोनों कोईलवर थाना क्षेत्र का है ।

एसडीपीओ 2 ने बताया, “कमालुचक गदहिया बालू घाट पर अवैध बालू के वर्चस्व को लेकर गोलीबारी में गिरफ्तार दोनों आरोपी एक गैंग से ताल्लुक रखते हैं । ये घटना में संलिप्त थे । दोनों घटना के समय भी उस गैंग से लगातार सम्पर्क में थे । गिरफ्तार आरोपियों के आपराधिक इतिहास के लिए बिहटा, मनेर, डोरीगंज थाना से भी संपर्क स्थापित किया गया है । गिरफ्तार आरोपियों पर कांड संख्या 215/24 के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

संबंधित खबर -