आसान कैच छोड़ने पर ट्रोल हुए अर्शदीप सिंह, सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा ‘खालिस्तानी’
एशिया कप 2022 के सुपर-4 में पाकिस्तान ने रोमांचक मुकाबले में भारत को 5 विकेट से हराया टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान के सामने 182 रनों का लक्ष्य का रखा । पाकिस्तान टीम ने सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (71) और ऑलराउंडर मोहम्मद नवाज (42) के दम पर भारतीय टीम को शिकस्त दी।भारतीय टीम के लिये इस मैच का नतीजा 18वें ओवर में जाकर बदला, जहां पर भारतीय टीम के लिये तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने आसिफ अली का एक बेहद आसान सा कैच छोड़ दिया।
एचआसिफ अली ने भुवनेश्वर के अगले ही ओवर में गियर बदल दिया और 8 गेंदों में 16 रन बनाकर भारत की गिरफ्त से मैच को दूर कर दिया। मैच के बाद सोशल मीडिया पर अर्शदीप सिंह तेजी से ट्रोल होने लगे और देखते ही देखते सोशल मीडिया पर उनके नाम के साथ ‘खालिस्तानी’ ट्रेंड होने लगा है।
आपकों बता दें यह जानकर हैरानी होगी कि अर्शदीप सिंह के नाम के साथ खालिस्तानी ट्रेंड कराने के पीछे पाकिस्तान का हाथ है जिसने इसकी शुरुआत की I कुछ पाकिस्तान फैन्स ने जीत के बाद अर्शदीप सिंह को आसिफ अली का कैच छोड़ने के लिये बधाई दी और लिखा कि खालिस्तानी भाई ने जो तोहफा दिया उसके लिये धन्यवादI