सैटेलाइट लॉन्च होते ही PSLV ने दिखाई धरती की खूबसूरत तस्वीर
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने इस साल का अपना पहला सैटेलाइट 7 नवंबर की दोपहर करीब सवा तीन बजे लॉन्च कर दिया. रॉकेट लॉन्च होने के बाद जब भारतीय सैटेलाइट EOS-01 पीएसएलवी रॉकेट से अलग हुआ तो रॉकेट में लगे ऑनबोर्ड कैमरे ने सैटेलाइट्स और धरती की खूबसूरत तस्वीरें लीं. आइए देखते हैं कि रॉकेट लॉन्च होने के बाद PSLV-C49 के चौथे स्टेज के सेपरेशन के बाद EOS-01 अलग हुआ. उसकी तस्वीरें दिखाई पड़ीं. भारतीय सैटेलाइट EOS-01 (तस्वीर में) के कक्षा में स्थापित होने के बाद ग्राहक देशों के सैटेलाइट्स को उनकी निर्धारित कक्षा में स्थापित किया गया. एक के बाद एक करके सारे सैटेलाइट्स उनके तय ऑर्बिट में स्थापित कर दिए गए हैं. इसरो अपने इस लॉन्चिंग की सफलता से बेहद खुश है.
कैसे सैटेलाइट रॉकेट से अलग हुआ और कैसे उसके कैमरे में धरती की तस्वीरें आई.