ओवैसी बोले अपनी नाकामी छिपा रही है यूपी सरकार

 ओवैसी बोले अपनी नाकामी छिपा रही है यूपी सरकार

पोपुलर फ्रंट ऑफ़ इंडिया (पीएफआई) को लेकर हो रहे खुलासे पर एआईएमआइएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि सरकार अपमी नाकामियों को साज़िश की आड़ में छिपा रही है | ओवैसी ने कहा कि वेबसाइट तो अजीबोगरीब है , उसकी बुनियाद पर साज़िश कर रहे हैं |

जहाँ कही भी सरकार से गड़बड़ी हो तो वहां साज़िश बना दिया जाए , यह पुरानी कहानी हो चुकी है , इसमें कोई सच्चाई नहीं है | उस बच्ची के साथ रपे हुआ है , उस बच्ची का आपमें सही इलाज नहीं करवाया |

असदुद्दीन ओवैसी ने पूछा कि आपने दलित परिवार को अपनी लड़की के अंतीं संस्कार की इजाज़त नहीं दी, रात में अंतिम संस्कार क्र दिया गया ,क्या ये भी अंतर्राष्ट्रीय साज़िश है ? कब तक अपनी नाकामियों को इस तरह की बातों में छुपाते रहेंगे , बिहार चुनाव में हर मसले की गूंज होगी |

संबंधित खबर -