अश्विनी चौबे ने बिहार सरकार पर बोला हमला, कहा- चाचा-भतीजा ने मिलकर खाया भागलपुर पुल का कमीशन 

 अश्विनी चौबे ने बिहार सरकार पर बोला हमला, कहा- चाचा-भतीजा ने मिलकर खाया भागलपुर पुल का कमीशन 

केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने गुरुवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर एक बार फिर निर्माणाधीन अगुवानी-सुल्तानगंज पुल मामले पर हमला बोला I अश्विनी चौबे अपने संसदीय क्षेत्र ब्रह्मपुर पहुंचे थे I अश्विनी चौबे ने कहा कि भागलपुर पुल का कमीशन चाचा-भतीजा ने मिलकर खाया है I इन लोगों ने बिहार को पूरी तरह जंगलराज में परिवर्तन कर दिया है I

अश्विनी कुमार चौबे ने कहा- “कमीशन खाए पलटू राम-उल्टू राम, मगर ये लोग केंद्र सरकार को दोषी ठहरा रहे हैं I बिहार की जनता सब जानती है I 2024 के चुनाव में इन्हें पलट कर उठा कर पटक देगी I पुल का माल खाए चाचा और भतीजा और दूसरी राजनीतिक पार्टी इसकी जिम्मेदार कैसे हो जाएगी?”

अगुवानी-सुल्तानगंज पुल मामले पर BJP ने मांग की थी कि CBI से जांच कराई जाए I इस पर तेजस्वी यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी थी कि CBI कोई इंजीनियर है क्या? इस पर अश्विनी चौबे ने कहा कि जो माल खाया है उसका जिम्मेदार वही होगा I अगर ये लोग कमीशन नहीं खाए हैं तो क्यों नहीं CBI से जांच करवाते हैं? ये लोग कहते हैं कि CBI इंजीनियर नहीं है I CBI में सब कुछ जांच करने की क्षमता है I जांच का जिम्मा सौंपने पर सब खुलासा हो जाएगा, लेकिन ये चाचा-भतीजा यहां जंगलराज स्थापित करना चाहते हैं I

संबंधित खबर -