असम पुलिस ने JEE परीक्षा में हेराफेरी का किया भंडाफोड़, टॉपर व उसके पिता समेत 5 जन हुए गिरफ्तार
गुवाहाटी के रहने वाले एक शख्स की एफआईआर पर कार्रवाई करते हुए असम पुलिस ने बुधवार को हाल ही में आयोजित JEE Mains में हुए फर्जीवाड़े का खुलासा किया है,जहाँ JEE में 99.8% अंक के साथ असम में टॉप करने वाले उम्मीदवार(नील नक्षत्र दास) को उसके पिता(डॉ. ज्योतिर्मय दास) और उसके लिए परीक्षा लिखने के लिए एक प्रॉक्सी का इंतज़ाम कराने वाले तीन अन्य लोगों(हेमेन्द्र नाथ सरमा,प्रांजल कलिता और हीरालाल पाठक) के साथ गिरफ्तार किया गया है|
गुवाहाटी के पुलिस आयुक्त एम.पी.गुप्ता ने कहा, “असम में JEE MAINS के टॉपर के खिलाफ कथित तौर पर परीक्षा में बैठने के लिए प्रॉक्सी का उपयोग करने के लिए अज़रा पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज की गयी है|
हमने मामले की जांच कर यह पता लगाया है कि उम्मीदवार द्वारा एक मध्य एजेंसी के रूप में कार्य करने वाली एक अन्य एजेंसी की मदद से एक प्रॉक्सी का इस्तेमाल किया गया था| इसमें टेस्टिंग सेंटर्स के कर्मचारी भी शामिल हैं| हम सभी पहलुओं को देख रहे हैं|”