ज्योतिषाचार्य राकेश झा को मिला शिक्षा रत्न सम्मान

फलित ज्योतिष से सटीक कुंडली विश्लेषण के लिए मिला सम्मान
सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार, विधान पार्षद अनामिका सिंह पटेल व अभिनेत्री पांखी हेंगड़े ने किया सम्मानित
बिहार एजुकेशन समिट में ज्योतिषाचार्य राकेश झा को समारोह के मुख्य अतिथि बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री डॉo प्रेम कुमार, विधान पार्षद अनामिका सिंह पटेल एवं फिल्म अभिनेत्री पाखी हेंगड़े ने संयुक्त रूप से शिक्षा रत्न सम्मान से सम्मानित किया I इन्हे सम्मान स्वरूप प्रतीक चिन्ह व अंगवस्त्रम प्रदान किया गया I

समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि इस आधुनिक दौर में भी ज्योतिष शास्त्र की अहम भूमिका है I इस शास्त्र के माध्यम से ग्रह-गोचरों, मौसम, जातक के जीवन शैली का सटीक विश्लेषण होता है I ज्योतिष शास्त्र की शिक्षा से आज से समय में युवाओं को प्रेरणा लेनी चाहिए I इससे उनके जीवन की कई मूलभूत समस्याओं का निवारण संभव है I ऐसे में ज्योतिषीय परामर्श से लोगों की सेवा करने वाले का सम्मान करना अत्योच्चित है I
ज्योतिषाचार्य राकेश झा को यह सम्मान मिलने पर बधाई एवं शुभकामना देने वालों का तांता लगा हुआ है I बधाई देने वालो में आयोजित कार्यक्रम के प्रमुख चंदन राज, महापौर सीता साहू, शिशिर कुमार, डॉ राजेश रंजन, कामिनी झा, महेश पांडे, कोटक महिंद्रा बैंक से राजेश झा, ऋचा झा प्रमुख थे I