अथमलगोला थाने केस दर्ज कर लौट रहे युवकों पर डंडे और लोहे के रॉड से हमला किया

 अथमलगोला थाने केस दर्ज कर लौट रहे युवकों पर डंडे और लोहे के रॉड से हमला किया

अथमलगोला थाना क्षेत्र के अंतर्गत रूपस गांव में चोरी से मक्के की फसल काटने का थाने में लिखित आवेदन देकर लौट रहे दो युवकों को कमरापर गांव लालू चौक के नजदीक घेर कर हमला कर दिया। आरोपितों को मक्के की फसल काटने और मारपीट की शिकायत करना नागवार गुजरी। हिमांशु शेखर और अनुज हमले से गंभीर चोटें आई है। दोनों का डंडे और लोहे के रॉड के हमले से सिर फट गया। 


पहले अनुज खेत में लगे मक्के काटने का विरोध करने पर आरोपियो ने खेत में ही पीटकर अनुज को बेहोश कर दिया था। होश में आने पर अनुज गुरूवार शाम को अथमलगोला थाने में शिकायत का लिखित आवेदन किया। इसके बाद गांव के ही हिमांशु शेखर के साथ थाने से लौट रहा था। अनुज ने बताया कि 15 अन्य साथियों के साथ आरोपी लालू चौक कमरापर के करीब घात लगाकर बैठे थे। आरोपियों ने बाइक रूकवाकर हमला कर दिया इसमें हिमांशु शेखर का सिर फट गया। हिमांशु ने रात में कार्रवाई के लिए थाने में आवेदन दिया है। संवाददाता, एबी बिहार न्यूज।

संबंधित खबर -