पटना में एटीएम कार्ड की नकल बना निकाले बैंक से 23 हज़ार

 पटना में एटीएम कार्ड की नकल बना निकाले बैंक से 23 हज़ार

बिहार स्टेट कंस्ट्रक्शन कारपोरेशन के रिटायर्ड लिपिक व मैथिली नाटक मंच के निदेशक रह चुके कौशल कुमार दास के एटीएम की क्लोनिंग कर उनके बैंक खाते से शातिरों ने निकाले 23 हज़ार 500 रूपए| यह घटना 18 सितम्बर की है|

बोरिंग रोड के एटीएम से हुई चोरी

बोरिंग रोड के एटीएम से महज तीन मिनट के अन्दर तीन बार में इन रुपयों की निकासी की गयी| पीड़ित को घटना की खबर उनके मोबाईल पर आए एसएमएस से हुई| इस मामले में पीड़ित की ओर से हवाई अड्डा थाने में आवेदन दिया गया था|

खाता पीएनबी राजाबाजार में

पीड़ित के मुताबिक उनका खाता पीएनबी राजाबाजार में है| 18 सितम्बर की सुबह उन्होंने अपने बेटे को पैसे निकालने के लिए एटीएम भेजा था| दानापुर के गोलापार में मौजूद बैंक ऑफ़ इण्डिया के एटीएम से बेटे ने 1500 रूपए निकाले| उसी दिन शाम को बैंक अकाउंट से अवैध निकासी की गयी जिसकी जानकारी एसएम्एस से हुई| 

संबंधित खबर -