जक्कनपुर में एटीएम से कैश चोरी करे रहे शातिर, पुलिस को देख गैस कटर छोड़कर भागे

 जक्कनपुर में एटीएम से कैश चोरी करे रहे शातिर, पुलिस को देख गैस कटर छोड़कर भागे

राजधानी पटना में जक्कनपुर थाने के अंतर्गत एटीम से कैश चोरी कर रहे अपराधि जक्कनपुर थाने की गश्ती कर रही पुलिस को देखकर भाग गया। मौके पर जक्कनपुर थाने की पुलिस गश्ती के कारण एटीएम से कैश चोरी घटना विफल हुई। गत् गुरूवार रात को वैद्यनाथ भवन जक्कनपुर थाने के अंतर्गत एक्सिस बैंक के एटीम को अपराधि गैस कटर से एटीएम को काटकर कैश चुराने की कोशिश कर रहे थे। थाना प्रभारी मुकेष वर्मा की जैसे ही अपराधियों पर नजर पड़ी, षातिरों की घेराबंदी करनी शुरू कर दी। पुलिस द्वारा देखे जाने के बाद अपराधि सिलेंटर व गैस कटर आदि छोड़कर भाग गये। मौके पर पुलिस की मौजूदगी से एटीम के आठ लाख रूपये बच गए।


थाना प्रभारी मुकेष वर्मा ने बताया कि दो अपराधि एटीएम के बाहर तथा दो अपराधि एटीएम को काट रहे थे। गार्ड एटीम की सुरक्षा के लिए नही था। अपराधि ने ग्राहको व पुलिस को चकमा देने के लिए एटीम का शटर गिरा दिया था। इसी बीच जक्कनपुर थाने की गश्ती कर रही पुलिस गाड़ी की लाइट एटीएम पर पड़ी। अपराधि पुलिस को आता देख पैदल ही गली के रास्ते भाग गये। पुलिस ने अपराधियों का पीछा किया लेकिन वे सफल नही हो पाए। पुलिस एटीम काटने वाले शातिरों की तलाष में छापेमारी कर रही है। पुलिस पता कर रही है इस एटीएम में गार्ड की तैनाती थी या नहीं।


जांच के द्वारा पता चला कि अपराधियों ने एटीएम के सीसीटीवी कैमरे के तार को काट दिया था। पुलिस वहां पर लगे आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है। ताकि अपराधि का पता लग सके। बैंक प्रबंधन ने कहा कि अगर मौके पर पुलिस नही पहुंचती तो अपराधि एटीएम से रकम चोरी कर भाग जाते। प्राप्त जानकारी के अनुसार एटीएम में आठ लाख रूपये कैश थे।

 संवाददाता, एबी बिहार न्यूज।

संबंधित खबर -