नवादा में अभ्रक का अवैध खनन कर रहे माफियाओं को पकड़ने गई वन विभाग के टीम पर हमला, कई घायल
बिहार के नवादा में अभ्रक का अवैध खनन कर रहे माफियाओं की पकड़ने गई वन विभाग की टीम पर हमला हो गया I इस दौरान वन विभाग की गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया है I घटना में अधिकारी सहित 8 लोग गंभीर रूप से घायल हैं I घटना शहर के नक्सल प्रभावित इलाका रजौली थाना क्षेत्र के कुंभढडी गांव के पास की है I जानकारी के अनुसार दो गांव के ग्रामीणों ने टीम पर हमला किया है I
बताया जा रहा है कि वन विभाग के अधिकारी जेसीबी और कुछ लोगों को पकड़ कर ला रहे थे I इसी दौरान वन विभाग पर हमला किया गया जिसमें तीन अधिकारी सहित 8 लोग घायल हो गए हैं I मामले को लेकर DFO ने कहा है कि टीम गुप्त सूचना पर अवैध खनन करने वालों के विरुद्ध छापामारी करने गई थी I हमला में मोटरसाइकिल को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया I वन विभाग की गाड़ी खाई में पलट दी गई है I
आपको बता दें इस हादसे में रेंजर मनोज कुमार, फॉरेस्टर राजकुमार पासवान और चालक नरेश यादव का सिर फट गया है I उनकी हालत गंभीर है I वहीं 5 लोगों को भी हल्की चोटें आईं हैं I कुल 8 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं I झारखंड व बिहार के माफिया के द्वारा अवैध रूप से अभ्रक खदान की जा रही है I पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है I जल्द ही इनकी पहचान कर इन लोगों के विरुद्ध कार्रवाई भी की जाएगी I