मुजफ्फरपुर में छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर हमला, कई पुलिसकर्मी घायल

 मुजफ्फरपुर में छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर हमला, कई पुलिसकर्मी  घायल

बिहार में इन दिनों पुलिस पर हमले की घटनाएं अधिक सामने आने लगी है I इसको लेकर जब पुलिस प्रसाशन सतर्क हो गई है I आपको बता दें शराब की तलाश या अन्य मामले में जब छापेमारी की जाती है तो पुलिस को हर जगह भारी विरोध का सामना करना पड़ता है I ताजा मामला मुजफ्फरपुर का है I यहां छापेमारी करने गयी पुलिस टीम पर लोगों ने हमला बोल दिया I इसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गये हैं I

इस घटना के संबंध में अब तक पुलिस ने चार नामजद हमलावरों को गिरफ्तार का कोर्ट में पेश किया है I उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है I यह घटना मुजफ्फरपुर के मोतीपुर में कथैया थाना क्षेत्र के ठिकहां गांव की है I जहाँ एक आरोपित को गिरफ्तार करने गयी पुलिस टीम पर लोगों ने हमला बोल दिया I इसमें थानाध्यक्ष समेत 13 लोग बुरी तरह से घायल हो गए I कहा जाता है कि लोगों ने हमले के दौरान पुलिसवालों से हथियार छीनने का भी प्रयास किया I

लोगों की आक्रमकता देख तत्काल पुलिसकर्मियों ने इसकी सूचना बड़े अधिकारियों को दी I इसके बाद अतरिक्त पुलिस बल वहां भेजा गया I पूरे इलाके में पुलिस बल की मौजूगी देख गांव के लोग पीछे हटे I इस झड़प में कथैया के थानाध्यक्ष समेत कई लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे है I सभी को पास के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है I

 

संबंधित खबर -