मुजफ्फरपुर में भीड़ द्वारा बंधक बनाए गए एक युवक को छुड़ाने गई पुलिस टीम पर हमला

 मुजफ्फरपुर में भीड़ द्वारा बंधक बनाए गए एक युवक को छुड़ाने गई पुलिस टीम पर हमला

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में भीड़ द्वारा बंधक बनाए गए एक युवक को छुड़ाने गई पुलिस टीम पर हमले की खबर सामने आई है। घटना सरैया थाना क्षेत्र के सुपना बाजार की बताई जा रही है। जहां भीड़ द्वारा की गई पत्थरबाजी से कई पुलिसवालों को हल्की चोट आई है।बाद में इस घटना के सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिसवाला पहुंचकर भीड़ को खदेड़ कर बंधक बनाए युवक को हिरासत में ले लिया। मामला एक महिला के फोटो खींचेने का है।

जानकारी के मुताबिक, बताया जा रहा है कि सुपना बाजार के पास स्थित गद्दी चौक पर दूसरे गांव के युवक ने एक ग्रामीण महिला का अपने मोबाइल से फोटो खींच लिया। महिला के विरोध करने पर वहां के स्थानीय लोगों ने युवक को पकड़ लिया। फिर उसकी पिटाई की और हाथ पैर बांधकर बंधक बना लिया। इसकी सूचना पर अजीतपुर ओपी की पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस युवक को हिरासत में लेने की बात कर रही थी लेकिन वहां जमा भीड़ खुद फैसला करने पर आमादा थी। इसी बात को लेकर बहस हो गई। भीड़ में शामिल युवकों ने पुलिस पर पथराव कर दिया और पुलिस की गाड़ी को घेर लिया।

घटना की जानकारी मिलने पर सरैया थाना अध्यक्ष रविंद्र कुमार यादव दल बल के साथ सुपना पहुंचे। उन्होंने लोगों को समझाया कि युवक को पुलिस हिरासत में लेकर मामले की जांच करेगी। लेकिन भीड़ में शामिल लोग बात मानने के लिए तैयार नहीं थे। इस पर सरैया थाना पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए भीड़ को खदेड़ दिया। खदेड़े जाने के बाद फिर से पत्थरबाजी शुरू हो गई। लेकिन पुलिस बंधक बने युवक को लेकर वहां से निकल गई। पुलिस बंधक बने युवक से पूछताछ कर रही है

संबंधित खबर -