विपक्षी बैठक को लेकर बीजेपी विरोधियों पर हमलावर, रविशंकर प्रसाद ने कहा- विपक्ष का PM चेहरा कौन होगा?
राजधानी पटना में विपक्षी एकता की बैठक होने वाली है I इसको लेकर बीजेपी विपक्षी पार्टियों पर हमला बोल रही है I वहीं, इस मुद्दे पर रविवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि विपक्ष का पीएम का चेहरा कौन होगा? ममता बनर्जी तो कह रही हैं कि कांग्रेस पार्टी सीपीएम से दोस्ती करेगी तो वो नहीं आएंगी I आपसे में ही खटपट है I ये कुर्सी के लिए स्वार्थी लोगों का गठबंधन है I हिंदुस्तान आपस में लड़ने वाली सरकार नहीं चाहता है I विपक्षी पार्टी मिलें, चाय पीएं, लिट्टी खाएं, लेकिन न बिहार उनके साथ जाएगा और न देश जाएगा I
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि विपक्ष के नेता अकेले पीएम मोदी का मुकाबला नहीं कर सकते हैं, वे इसे एक साथ करने की कोशिश कर रहे हैं I देवगौड़ा, गुजराल और वीपी सिंह से देश अब बहुत आगे निकल चुका है I भारत एक निश्चित सरकार चाहता है न कि आपस में लड़ने वालों का रगड़ा नहीं चाहता है I बता दें कि लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर पटना में 23 जून को विपक्ष की बैठक होनी है I
आगामी बैठक में प्रधानमंत्री पद के संभावित उम्मीदवार पर चर्चा नहीं होगी I इसमें लोकसभा चुनाव से पहले काम करने के लिए पार्टियों के लिए साझा एजेंडा तय करने पर फोकस रहेगा I बैठक में भाग लेने के लिए सहमति देने वालों में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और राकांपा प्रमुख शरद पवार शामिल हैं I इसके साथ ही कई मुख्यमंत्री और अन्य विपक्ष के नेता शामिल हैं I