सावधान! बिहार में डेंगू के 24 नए मरीज मिले, सबसे अधिक पटना में 9, रोकथाम सबसे जरूरी

 सावधान! बिहार में डेंगू के 24 नए मरीज मिले, सबसे अधिक पटना में 9, रोकथाम सबसे जरूरी

पटना समेत बिहार के विभिन्न जिलों में डेंगू तेजी से फैल रहा है I राज्य में डेंगू के 24 नए मरीज मिले हैं, जिसमें सबसे अधिक पटना में 9 मरीज हैं I बिहार में डेंगू के मामलों को लेकर डॉ. मनोज कुमार सिन्हा ने सतर्कता बरतने को कहा है I उन्होंने कहा कि हमें रोकथाम पर ध्यान देने की जरूरत है क्योंकि डेंगू एक संक्रमण है और तेजी से फैलता है I

डॉक्टर मनोज कुमार सिन्हा ने कहा कि अगर किसी को डेंगू हो जाता है, तो यह एक समस्या है, लेकिन रोकथाम ही सबसे जरूरी है I इसके रोकथाम बहुत आसान हैं I अपने घर के आस-पास पानी जमा न होने दें, क्योंकि मच्छर आमतौर पर वहीं पनपते हैं I

आपको बता दें जहां पानी जमा होता है I चाहे वह ज़्यादा हो या कम I मच्छर वही से पनपते है I इसलिए हर दिन 15 से 20 मिनट अपने घर के आस-पास जांच करके यह सुनिश्चित करें कि कहीं पानी जमा न हो I खाने पीने की चीजों पर भी ध्यान दें I ज्यादा से ज्यादा सफाई रखें I डेंगू से बचाव का सबसे सबसे आसान और सही तरीका अपने दैनिक व्यवहार में स्वच्छता का पालन करना है I

संबंधित खबर -