सावधान! बिहार के बाजारों में फैला 500 का जाली नोट, कही आपके पास भी तो नहीं, ऐसे करें चेक

 सावधान! बिहार के बाजारों में फैला 500 का जाली नोट, कही आपके पास भी तो नहीं, ऐसे करें चेक

बिहार में भारी मात्रा में 500 रुपये के जाली नोट फैला हुआ हैं । यह मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस मुख्यालय की तरफ से एक लेटर जारी कर बिहार के सभी रेंज के आईजी, डीआईजी, सभी जिलों के डीएम, एसएसपी और एसपी को विशेष जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है । इसके साथ ही जिला मुख्यालय की तरफ से जाली नोट का एक सैंपल भी सार्वजनिक किया गया है । दुकानदारों और आम जनता को मामले की गंभीरता को समझाने का आदेश दिया गया है ।

जानें असली और जाली नोट में फर्क –

पुलिस मुख्यालय की तरफ से जाली नोट का एक सैंपल सार्वजनिक किया गया है । इसमें 500 रुपये के जाली नोट के पीछे रिजर्व में E की जगह A लिखा हुआ है । वहीं असली नोट में रिजर्व में E लिखा हुआ है । रिजर्व में E और A का फर्क देखकर असली और जाली नोट की पहचान की जा सकती है ।

आपको बता दें बिहार पुलिस मुख्यालय ने जाली नोटों को लेकर लोगों को भी सावधानी बरतने के लिए कहा है । मुख्यालय के अनुसार 500 रुपये का नोट लेने से पहले उसे अच्छी तरह से चेक कर लें । असली और नकली का जो अंतर बताया गया है उसे जांच लें । जांचने के बाद ही 500 रुपये का नोट अपने पास रखें । इसके साथ ही अन्य लोगों को भी इसके बारे में जागरूक करें ।

संबंधित खबर -