औरंगाबाद: औलीना में चला अवैध कब्जे पर बुलडोजर, राजस्व अधिकारियों ने की कड़क कार्रवाई
औरंगाबाद (बुलंदशहर ) ग्राम औलीना में तहसीलदार सदर के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम ने बुधवार को सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे को जबरन ध्वस्त कराया। हालांकि एक सेवानिवृत्त लेखपाल ने रौब गालिब करते हुए अधिकारियों को हडकाने का और सरकारी काम में बाधक बनने का प्रयास किया लेकिन उसकी एक नहीं चली। बाबा का बुलडोजर अपना काम पूरा करके ही पीछे हटा।
तहसीलदार सदर मनोज कुमार रावत के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम ने औरंगाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम औलीना पहुंच कर रास्ते में अवरोधक बने मकान को ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू की। यह मकान सरकारी जमीन पर जबरन अवैध कब्जा करके खड़ा किया गया था। सक्षम न्यायालय ने ध्वस्त करने के आदेश दिए थे लेकिन अवैध कब्जे दार ने एक रिटायर्ड लेखपाल की शह पर कब्जा हटाने से साफ़ इंकार कर दिया।
यहां तक कि रिटायर्ड लेखपाल ने मौके पर पहुंचकर अधिकारियों को हड़काने और सरकारी काम में रोडा अटकाने का भरसक प्रयास किया लेकिन उसकी एक नहीं चली। बाबा का बुलडोजर चलवाकर मकान ध्वस्त किया गया।राजस्व टीम में तहसीलदार सदर के अलावा नायब तहसीलदार औरंगाबाद ललित नारायण प्रशांत, राजस्व निरीक्षक लताफत अली व देवेन्द्र कुमार आठ लेखपाल शामिल रहे। सुरक्षा की दृष्टि से भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा I